Raptee HV T30 : जैसा की आप सब जानते है की इन दिनों भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते आपको मार्केट मे एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिल जाते है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे है,
तो आपके लिए मार्केट मे लॉन्च हुआ Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट ऑप्शन होगा। कॉम्पनी इस बाइक को खास कर ओला को टक्कर देने के लिए बाजार मे पेश किया है। भारतीय बाजार मे इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड को देखते हुए राप्ती निर्माता वाहन कंपनी ने पहला पहला इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। यह स्कूटर काफी स्टाइलिश लुक ओर नई तकनीकी के शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है
जिसमे आपको काफी जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाती है। इस कंपनी की ये बाइक भारत मे पाहली बार लॉन्च हुई है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, आयी जानते है इस स्कूटर के फीचर्स ओर कीमत के बारे मे। 200 km की रेंज के साथ मार्केट मे धूम मचाने आई Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक, जल्दी जाने इसकी कीमत
Raptee HV T30 बैटरी ओर रेंज
राप्ती एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी ओर रेंज की बात करे तो इसमे आपको 5.4kWh की क्षमता का 240 वोल्ट की तागड़ी बैटरी दी गई है,जिसके साथ मे एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 22kW की पीक पावर जेनरेट करता है। इस बाइक को एक बार फूल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की रेंज तक चल सकते है वही इसके साथ यूनिवर्सल CCS2 चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को खासकर इलेक्ट्रिक बाइक ICE को टक्कर देने के लिए बाजार मे लॉन्च किया है।
Raptee HV T30 फीचर्स
राप्ती एचवी टी30 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको नई टेक्नॉलजी के शानदार फीचर्स दी जा रहे है। यह बाइक हाई-वोल्टेज (HV) टेक्नोलॉजी से लैस ये बाइक देश में पहला ऐसा मॉडल है, जिसमे आपको रेडियल ट्यूबलेस टायर, LED हेडलाइट, टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीड, बैटरी हेल्थ, टाइम, स्टैंड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन जैसे धाकड़ फीचर्स दिए जा रहे है। इस बाइक मे फ्रंट ओर रियर मे डिस्क ब्रेक भी दिया है जो आपकी सेफ़्टी के लिए खास होगा।
Raptee HV T30 कीमत
अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का सोच रहे है जो दिखने मे काफी अलग हो तो आपके लिए Raptee HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक बेस्ट ऑप्शन होगी। इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने से भारतीय बाजार मे 2.39 लाख रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लॉन्च किया है जिसे आप इस कंपनी की वेबसाईट पर जा कर 1000 रुपये के टोकन के साथ बुक कर सकते है।