बुलेट को दिन में तारे दिखाने आ गई मार्केट में महिंद्रा BSA Goldstar 650 बाइक, जानिए इस बाइक की कीमत

BSA Goldstar 650 : आज भारतीय बाजार में आपको कई शानदार फीचर्स और दमदार इंजन वाली क्रूजर बाइक देखने को मिल जाती है जिसके लिए लोग रॉयल एनफील्ड के काफी दीवाने है लेकिन क्या आप जानते है की कुछ दिन पहले एक ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी BSA ने अपनी 650 सीसी की एक दमदार बाइक को लांच किया है जिसका नाम BSA Goldstar 650 बाइक है। इस बाइक को खासकर कंपनी ने बुलेट को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में पेश किया है।

अगर आप भी अपने लिए एक दमदार इंजन वाली शानदार क्रूजर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए मार्केट में लांच हुई ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी BSA की तरफ से BSA Goldstar 650 बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक में आपको काफी हेवी इंजन मिल जाता है इसके साथ ही इसमें आपको नई टेक्नोलॉजी वाले शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते है,

जिससे आज हर कोई व्यक्ति बुलेट को छोड़ इस बाइक के पीछे जा रहा है, आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में। बुलेट को दिन में तारे दिखाने आ गई मार्केट में महिंद्रा BSA Goldstar 650 बाइक, जानिए इस बाइक की कीमत

BSA Goldstar 650
BSA Goldstar 650

BSA Goldstar 650 दमदार इंजन

बीएसए गोल्डस्टार 650 बाइक के इंजन परफॉर्मन्स की बात करे तो इसमें आपको 652 सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 45.6 bhp की अधिकतम पावर और 55 Nm का टार्क जनरेट करता है, इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है वही इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 35 से 40 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है जो हाल ही में बुलेट जैसी बाइक में भी नहीं मिल रहा है।

BSA Goldstar 650 तगड़े फीचर्स

बीएसए गोल्डस्टार 650 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको काफी तगड़े फीचर्स दिए जा रहे है जिसमे आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, टेललाइट, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसा घातक फीचर्स दिए जा रहे है। इसके अलावा इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

BSA Goldstar 650
BSA Goldstar 650

BSA Goldstar 650 कीमत

अगर आप भी अपने लिए बुलेट की टक्कर की एक शानदार क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैंतो आपके लिए बीएसए की तरफ से लांच की गई BSA Goldstar 650 बाइक सबसे बेस्ट होगी। कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में 15 अगस्त को लांच किया था। अगर इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लभ्भाग 3 लाख रुपये की Ex-Showroom कीमत पर लांच किया है।

दोस्तों मेरा नाम आकाश हे में 2 वर्षो से कॉन्टेंट राइटर का काम कर रहा हु अभी में आपको ignos.org.in वेबसाइट पर automobile की जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देता हु मुझ से किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछने के लिए आप help@electricindore.in इस ईमेल पर फ्री में कांटेक्ट केर सकते हो !

Leave a Comment