जावा को पसीना छुटवाने आ गई मार्केट में नई Hero Maverick 440 बाइक, हर कोई इसके फीचर्स और लुक का बन गया दीवाना

Hero Maverick 440 : हीरो मोटोकॉर्प कंपनी भारत की सबसे प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी है जो आए दिन भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बाइक को लांच करती है। आज हीरो की बाइक अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए भारतीय बाजार में काफी लोक्रपिय है जिसे हर कोई ग्राहक काफी पसंद कर रहे है।

हीरो ने हाल ही में थोड़े समय पहले अपनी एक दमदार 440 सीसी की बाइक को लांच किया था जिसका नाम Hero Maverick 440 बाइक है। इस बाइक को मार्केट में काफी स्टाइलिश लुक और एडवांस तकनिकी के शानदार फीचर्स के साथ लांच किया है। अगर आप भी कॉलेज जाने के लिए एक दमदार बाइक खरीदने का सोच रहे है

तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की तरफ से लांच की गई Hero Maverick 440 बाइक सबसे बेस्ट होगी। इस बाइक को खासकर युवाओ की डिमांड पर लांच किया है जिसे आज की युवापीढ़ी के हिसाब से डिज़ाइन किया है जिसमे आपको आकर्षक फीचर्स और कई नई टेक्नोलॉजी वाले दिए जा रहे है। इस बाइक को हर कोई युवा काफी पसंद करता है, आइए जानते है इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और कीमत के बारे में।

Hero Maverick 440 फीचर्स

हीरो मेवरिक 440 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई आधुनिक तकनिकी के शानदार फीचर्स दिए जा रहे है जिससे ये बाइक लोगो को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, फ्यूल गेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम, फ्रंट और रियर में डिस्क बराक जैसे धांसू फीचर्स दिए जा रहे है। ये बाइक फीचर्स के मामले में जावा बॉबर बाइक को भी पीछे छोड़ रही है।

Hero Maverick 440 दमदार इंजन

हीरो मेवरिक 440 बाइक के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको 440 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है जो 6000 rpm पर 27.36 PS की अधिकतम पावर और 4000 rpm पर 36 Nm का टार्क जनरेट करता है इसके इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जो इसे शानदार परफॉरमेंस देते है। इस बाइक के माइलेज की बात करे 35 से 40 kmpl का शानदार माइलेज मिल जाता है जो इस बाइक के हिसाब से काफी बेहतर होता है।

Hero Maverick 440 कीमत

अगर आप भी अपने लिए एक दमदार इंजन और फीचर्स वाली क्रूजर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा लांच की गई एक नई 440 सीसी बाइक जिसका नाम Hero Maverick 440 बाइक जो आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी।

इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय ऑटोसेक्टर बाजार में 1.99 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है जिसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.24 लाख रुपये तक जाती है। इस बाइक में आपको डिफरेंट कलर ऑप्शन भी मिल जाते है जिससे आप इस बाइक को अपने फेवरेट कलर के साथ खरीद सकते है।

दोस्तों मेरा नाम आकाश हे में 2 वर्षो से कॉन्टेंट राइटर का काम कर रहा हु अभी में आपको ignos.org.in वेबसाइट पर automobile की जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देता हु मुझ से किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछने के लिए आप help@electricindore.in इस ईमेल पर फ्री में कांटेक्ट केर सकते हो !

Leave a Comment